नई दिल्ली। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सुषमा स्वराज एवं वसुंधरा राजे सिंधिया को देश की पूंजी बताते हुए संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि विपक्ष को साथ लेकर चलने के लिए सरकार आगे आकर अतिरिक्त पहल करने को तैयार है, लेकिन उसकी अव्यवहारिक मांगों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए वेंकैया ने कहा कि विपक्षी पार्टी, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सफलता से वास्तव में उद्विग्न हो गई है और इसलिए देश की प्रगति को रोकने के लिए संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है। संसदीय कार्य मंत्री ने ललित मोदी प्रकरण और व्यापमं मामले में सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग को सिरे से खारिज कर दिया।