भोपाल। मप्र में नगरीय निकाय चुनावों को जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के प्यार और कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम बताया वहीं भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने इसे 'शिवराज का बोलबाला करार दिया।'
सुबह से ही भाजपा के हित में जा रहे इन चुनाव परिणामों को व्यापमं के खिलाफ शिवराज को पब्लिक की क्लीनचिट के तौर पर प्रदर्शित करने का प्रयास किया जा रहा था। जीत का सेहरा शिवराज के सर बांधने की शुरूआत हो गई थी, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ट्विट आ गया। इसमें मोदी ने जीत का श्रेय शिवराज के बजाए कार्यकर्ताओं को दिया और शिवराज का जिक्र तक नहीं किया। इस ट्विट के साथ ही पार्टीलाइन क्लीयर हो गई कि इस चुनाव परिणाम को व्यापमं का शिवराज के चश्मे से नहीं देखना है।
बावजूद इसके प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन ने प्रदेश के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमनें पहले ही कहा था कि सच्चे का बोलबाला (शिवराज जी) होगा और झूठे का मुंह काला (कांग्रेस) होगा, आज जनता ने इस बात पर मोहर लगा दी है।
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन ने कहा कि कांग्रेस के नकारात्मक प्रचार की पोल खुल गयी है, जनता ने कांग्रेस के अनर्गल प्रचार, नकारात्मक राजनीति के लिए करारा तमाचा मारा है। उन्होनें जीत का श्रेय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के करिश्माई नेतृत्व एवं पार्टी कार्यकर्ता की मेहनत को दिया है।
याद दिला दें कि भाजपा में संगठन मंत्रियों की भूमिका बहुत अलग हुआ करती है। वो किसी व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि संगठन को बढ़ाने के लिए नियुक्त किए जाते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की संतुलित प्रतिक्रिया के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री की 'झूठे-सच्चे' वाली प्रतिक्रिया के कई मायने निकाले जा रहे हैं।