आफिस से लंच के लिए लौटा और फांसी लगा ली

भोपाल। राजधानी स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी दोपहर को अपने अशोका गार्डन निवास पर लंच के लिए लौटा और फांसी लगा ली। जानकारी तो तब मिली जब शाम को पत्नी आफिस से वापस आई।

अशोका गार्डन पुलिस के मुताबिक मयूर विहार निवासी अरविंद यादव (28) एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। अरविंद के मकान मालिक राकेश जैन ने पुलिस को बताया कि मृतक पत्नी रीना उर्फ लक्ष्मी के साथ उनके यहां बीते दो साल से रह रहा था। उनके बीच कभी भी कोई विवाद किसी ने नहीं सुना।

सोमवार सुबह दोनों अपने समय पर ऑफिस चले गए। दोपहर में अरविंद ने घर लौटकर अंदर से दरवाजा लगा लिया। शाम करीब पौने पांच बजे रीना घर लौटी तो भी उसने दरवाजे नहीं खोले। अनहोनी की आशंका के होने पर राकेश के बेटे शुभम ने दीवार पर चढ़कर खिड़की से अंदर झांका, तो अरविंद फंदे पर लटका हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया।

मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है ' मैं अपनी मर्जी से फांसी लगा रहा हूं। इसमें मेरी पत्नी रीना का कोई लेना देना नहीं है। मुझे माफ करना।' मंगलवार को पीएम के बाद परिजन शव लेकर गृह नगर रेहटी चले गए। पुलिस मामले की जांच के लिए मृतक के फोन की कॉल डिटेल लेने के साथ ही ऑफिस के कर्मचारियों से पूछताछ करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!