नशे में धुत कपल ने मेडिकल स्टूडेंट पर कार चढ़ा दी

भोपाल। शाहपुरा तालाब के पास स्थित प्रशासनिक अकादमी के पास देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है। हादसा बुधवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कार चालक नशे में धुत था। तेज रफ्तार कार को कंट्रोल करने के दौरान यह हादसा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार में सवार युवक और युवती ने काफी शराब पी रखी थी और हादसे के बाद कार मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने शाहपुरा के पास बाइक सवार दो लड़कों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे छात्र को गंभीर चोट आई हैं। बाइक को टक्कर मारने के बाद कार आई-20 जाकर झील के किनारे लगी जालियों पर चढ़ गई। हादसे के बाद कार में सवार लड़का और लड़की गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

कार से मिली शराब की खाली बोतलें
छात्र को टक्कर मारने वाली कार से पुलिस ने शराब की खाली बोतलें और कुछ आपत्तिजनक सामान जब्त किया है। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कार में एक लड़का और लड़की सवार थे। दोनों ने बहुत शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद घायल अवस्था में ही दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर उसके चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।

अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था मृतक छात्र
इस हादसे में मृत बीडीएस का छात्र पुष्पराज सिंह (उम्र-24) पिता लक्ष्मण सिंह मूलत: बिलासपुर का रहने वाला है। वह दानिशकुंज मिसरोद में किराए से रहता था और भोपाल से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। हादसे के वक्त वह अपने दोस्त कुशाग्र चौरे (उम्र-22) के साथ बाइक से हबीबगंज से शाहपुरा की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी-04 सीएल 9534 ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

मेडिकल का छात्र था मृतक
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों छात्रों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पुष्पराज को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना देर रात मृतक छात्र के परिजनों को दे दी गई थी। गुरुवार को दोपहर बाद पीएम के बाद बॉडी उसके परिजनों को सौंप दी जाएगी। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार पुष्पराज मानसरोवर डेंटल कॉलेज में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });