भोपाल। बिहार में एक बड़े अधिकारी के शहजादे भोपाल में पुलिस की वर्दी पहनकर चरस बेचने का धंधा कर रहे थे। पुलिस को पता चला तो दबोच लिए गए। फिर भी अपने बाप की धमकी दे रहे थे।
हबीबगंज थाना पुलिस ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 से अनुराग प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनुराग के पास से 700 पाउच पांच ग्राम चरस बरामद की है। थाना पुलिस ने बताया कि कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई है। पुलिस को पता चला था कि कोई हवलदार की वर्दी में रेलवे स्टेशन पर चरस बेच रहा है। इसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने हवलदार बने अनुराग प्रताप को धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक अनुराग अशोका गार्डन स्थित मकान में एक कमरा किराए पर लेकर रहता है। वहीं से यह चरस बेचने का धंधा संचालित करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह बिहार के मोतिहारी जिले के मीना बाजार का रहने वाला है। उसके पिता सरकारी विभाग में बड़े अधिकारी हैं। यह चरस कहां से लाता है? कब से यह धंधा कर रहा है? पुलिस यह सच उगलवाने में जुटी है।