भोपाल। सरकार ने गुरुवार को मान लिया कि ढाई लाख हेक्टेयर सोयाबीन की फसल में इल्ली और मोजेक वायरस का प्रभाव है। इनके कारण उत्पादन भी प्रभावित हो सकता है। इल्ली का प्रकोप और न बढ़े, इसके लिए कृषि विभाग ने कीटनाशक का छिड़काव करने का निर्देश दिया है। इसके लिए किसानों को अनुदान देने 13 करोड़ रुपए की किश्त जारी भी कर दी है।
मैदानी स्थिति का आकलन करने और रोकथाम की तकनीकी सलाह के लिए शुक्रवार को आपात बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बुलाई गई है। इसमें ग्वालियर और जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ और जिला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
यहां लगी इल्ली:
नरसिंहपुर, भोपाल, बड़वानी, रायसेन, विदिशा, सीहोर, सागर, बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, धार, झाबुआ।