प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में रहने वाले लोग अब सीधे ट्रेन से श्री वैष्णोदेवी धाम तक जा सकेंगे। जम्मू से बस पकड़ने की जरूरत अब नहीं पड़ेगी, क्योंकि करीब दर्जनभर ट्रेनों को रेलवे ने जम्मूतवी से उधमपुर होते हुए कटरा तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इनमें से चार ट्रेनें ग्वालियर से गुजरेंगी। अगले सप्ताह से यह नई सौगात मिलने जा रही है।
देशभर के श्रद्घालुओं को जम्मू से माता वैष्णोदेवी धाम कटरा तक ट्रेन से जाने की सुविधा पिछले वर्ष शुरू हुई थी। यह नया रेलवे रूट शुरू हो तो हो गया, लेकिन इस रूट पर ट्रेनें कम होने की वजह से श्रद्घालुओं को ट्रेन का लाभ नहीं मिल पा रहा। रेलवे लंबे समय से जम्मूतवी तक जाने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों को कटरा तक चलाए जाने पर विचार कर रहा था। गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया कि देशभर से चलने वाली 12 प्रमुख ट्रेनों को जम्मूतवी से कटरा तक बढ़ा दिया जाएगा। शुक्रवार को सभी जोनल मुख्यालय में आदेश जारी कर दिए गए। प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर से भी कटरा तक सीधे ट्रेन से जाया जा सकेगा। ग्वालियर से गुजरने वाली नवयुग एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, जबलपुर-जम्मूतवी(दुर्गावती) एक्सप्रेस सीधे कटरा तक जाएंगी।
अंडमान एक्सप्रेसः
अंडमान एक्सप्रेस 2 सितम्बर से कटरा तक जाएगी
यह ट्रेन 2 सितम्बर को चलकर 3 सितम्बर को ग्वालियर पहुंचेगी और कटरा के लिए रवाना होगी
अंडमान एक्सप्रेस सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचती है
हिमसागर एक्सप्रेसः
यह ट्रेन 4 सितम्बर से कटरा तक जाएगी
4 सितम्बर को कन्याकुमारी से चलेगी और 6 सितम्बर को ग्वालियर पहुंचेगी फिर कटरा के लिए रवाना होगी
नवयुग एक्सप्रेसः
यह ट्रेन 31 अगस्त से कटरा तक जाएगी
31 अगस्त को चलेगी और यह ट्रेन 2 अगस्त को ग्वालियर पहुंचकर कटरा के लिए रवाना होगी
जबलपुर-जम्मूतवी(दुर्गावती) एक्सप्रेसः
यह ट्रेन 1 सितम्बर से कटरा तक जाएगी
इन ट्रेनों को भी बढ़ायाः
जम्मू तक जाने वाली कोटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, सर्वोदय एक्सप्रेस, हापा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, सिंधु एक्सप्रेस, जम्मू मेल, कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को भी कटरा तक बढ़ाया गया है।