इंदौर: पिता के सामने बेटी को पीटा, कपड़े फाड़ दिए

इंदौर। पिता के साथ घर जा रही एक युवती के साथ कुछ बदमाशों ने सरेराह पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। परिजनों को लेकर थाने पहुंची युवती के साथ पुलिस ने भी कोई सहानुभूति नहीं दिखाई। घंटों तक इंतजार कराने के बाद पुलिस ने सिर्फ आवेदन लेकर उन्हें चलता कर दिया। पुलिस के मुताबिक आपसी विवाद का मामला है।

पीड़ित युवती आयुषी ने बताया कि वह पिता रमेश पांचाल निवासी बीजलपुर के साथ बुधवार रात घर जा रही थी। तभी गांव के ही मनोज और संजू ने कुछ युवकों के साथ सामने से आकर रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक ने उसके कपड़े फाड़ दिए। जब पिता ने बीच-बचाव किया तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की और धमकाकर भाग गए।

थाने पर नहीं हुई सुनवाई
जैसे-तैसे इनसे पीछा छुड़ाकर पिता पुत्री घर पहुंचे और फिर परिजनों को लेकर थाने पहुंचे। काफी देर तक पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से बचती रही। बाद में आवेदन लेकर उन्हें वापस भेज दिया।

पुलिस का गोलमोल जवाब 
आयुषी और उसके भाई ने कहा कि हमारा मनोज और संजू से कोई विवाद नहीं है। हमें नहीं मालूम कि उसने हम पर हमला क्यों किया। उधर, राजेन्द्र नगर टीआई प्रदीप बक्षी का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद है। दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है। हम जांच कर रहे हैं। हालांकि वे यह नहीं बता पाए कि पुलिस को दूसरे पक्ष ने क्या शिकायत की है और उन्होंने युवती के आवेदन पर रिपोर्ट क्यों नहीं लिखी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!