वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कर्मचारी संगठनों की बैठक

भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी एवं महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि वित्त मंत्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में मंत्रालय के कक्ष क्रमांक 315 में कर्मचारी संगठनों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मध्यप्रदेश के शासकीय कार्यालयों में 5 दिवस का सप्ताह करने एवं कार्यालयीन समय में बढोत्ररी करने संबंधी सरकार के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया।

वित्त मंत्री ने कहा कि अभी समय बढाने एवं 5 दिवस का सप्ताह किये जाने के संबंध में सरकार मेे कुछ तय नही हुआ है। सरकार कर्मचारी संगठनों से सहमति बनने के बाद ही इस संबंध में कुछ निर्णय लेंगी ।

संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि यदि समय ज्यादा बढाया जाता है तो महिला कर्मचारियों को ज्यादा परेषानी का सामना करना पड़ेगा।

महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा ने सुझाव दिया कि यदि सरकार स्पष्ट लिखित में प्रस्ताव देती है कि वह कार्यालयीन समय में 20 मिनिट सुबह और 20 मिनिट शाम वृद्धि करेंगी तो संघ सरकार के प्रस्ताव पर सहमति दे सकता है ।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक विरेन्द्र खोंगल एवं अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने सुझाव दिया कि वे मोर्चा की बैठक बुलाकर सभी संबंधित संगठनों से राय कर सरकार को लिखित में अपनी सहमती सौंपेंगे ।

बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामान्य प्रषासन विभाग के सुरेष अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अजय नाथ वित्त सचिव अषीष उपाध्यय, मध्यप्रदेष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी, संरक्षक एल.एन. कैलासिया, महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय रघुवंषी,राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, मध्यप्रदेष कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेन्द्र खोंगल, वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष साविर खान, लघुवेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, तकनीकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल तिवारी, डिप्लोमा इंजीनर ऐसासियेसन के अध्यन आर.एस. तोमर, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री एम.पी. द्विवेदी, मंत्रालय कर्मचारी संघ के षिवपाल सिंह, सुधीर नायक, अषोक पाण्डेय आदि उपस्थित थे ।

लक्ष्मीनारायण शर्मा महामंत्री

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!