भोपाल। भोपाल में सीएम हाउस में जल्द ही हलवाई महापंचायत होगी। इस बात की घोषणा खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम में हलवाई संघ महासम्मेलन में की। हलवाई संघ का महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि महापंचायत में वो खुद लोगों को अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाएंगे। इसके साथ ही सीएम हलवाई संघ के लोगों से सपारिवार सम्मेलन में शामिल होने की अपील की।