नई दिल्ली। दिग्विजय सिंह ने मप्र में हुए रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री पर एक के बाद एक तीन ट्विट अटैक किए। तीसरे अटैक में उन्होंने लिखा कि माधव राव सिंधिया ने एक हवाई जहाज के क्रैश होने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, लेकिन हम जानते हैं कि आप बुरे लोगों की संगत में है और आपको जवाबदेही का मतलब नहीं पता।'
दिग्विजय ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'एमपी में एक ही दिन में दो-दो रेल हादसा और उससे पहले इटारसी में सिग्नल सिस्टम के टूट से अफ़रा-तफ़री मची'।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मीडिया को बयान दिया कि ये हादसा ट्रैक के धंसने के कारण हुआ। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
दिग्विजय ने अपने दूसरे ट्वीट में उन्हें सीधा निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि, 'ये क्या हो रहा है मिस्टर प्रभु, हम तो आपको एक अच्छे मंत्री के रुप में जान रहे थे, क्या मैं आपको याद दिला सकता हूँ कि लाल बहादुर शास्त्री ने एक ट्रेन एक्सीडेंट के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।'
अपने तीसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा है, 'माधव राव सिंधिया ने एक हवाई जहाज के क्रैश होने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, लेकिन हम जानते हैं कि आप बुरे लोगों की संगत में है और आपको जवाबदेही का मतलब नहीं पता।'