नईदिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष की ग़ैर-मौजूदगी में विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार से केवल इतना कहा था कि अगर वो ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज़ जारी करती है, तो इससे भारत-ब्रिटेन के संबंध ख़राब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि ललित मोदी की पत्नी पिछले 17 सालों से कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें 10वीं बार कैंसर उभरा है।
कांग्रेस ने सुषमा स्वराज के बयान को ख़ारिज कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ''हम किसी दुर्भावना से सवाल नहीं उठा रहे। सुषमा जी से कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है, लेकिन ये सब बातें उनके पद की गरिमा से जुड़ी हैं। अगर फोन पर भी उन्होंने कहा कि मदद से भारत और ब्रिटेन के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा तो भी ये ग़लत बात है।''
आनंद शर्मा ने कहा, ''सुषमा स्वराज ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने ट्रेवल डॉक्यूमेंट के लिए ललित मोदी का आग्रह ठुकरा दिया था। कीथ वाज़ ने ब्रितानी सरकार को सूचित किया था कि ललित मोदी को ट्रेवल डॉक्यूमेंट देने पर भारत सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। ब्रिटेन से ये कहना कि हमें कोई आपत्ति नहीं है, क्या इससे बड़ी कोई सिफ़ारिश हो सकती है।''