भाजपा के मण्डल महामंत्री की हत्या

2 minute read
पटना। बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं इलाके में गुरुवार को एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह साढ़े छह बजे की है। आधे घंटे बाद ही यहां स्थानीय बीजेपी विधायक नितिन नवीन द्वारा चाय पर चर्चा कार्यक्रम होने वाला था। वारदात के बाद कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। मारे गए व्यक्ति की पहचान अविनाश कुमार के तौर पर हुई है, जो नितिन के करीबी थे। अविनाश पटना बीजेपी के मंडल महामंत्री थे। राज्य में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हुई इस हत्या की वजह से राजनीतिक माहौल गरम हो गया है।

वारदात सालिमपुर अहरा रोड नंबर एक पर हुई। अविनाश सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर आ रहे थे। हत्यारों को देखकर अविनाश भागे, लेकिन अपराधियों ने पीछा कर उनपर गोलियां चलाईं। हमलावरों ने अविनाश को पांच गोलियां मारी। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अविनाश की हत्या करने के बाद अपराधी कुछ दूर चले गए, बाद में वे वापस आए और उनके सिर में गोली मार दी। इसके बाद अविनाश के शव को पलट कर चेक किया कि वे जिंदा हैं या मर गए। कन्फर्म करने के बाद वे फरार हो गए।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना, तीन हिरासत में
अविनाश की हत्या का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूर्व पार्षद पन्ना लाल गुप्ता, घटनास्थल पर स्थित मंदिर के पुजारी और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सड़क से लेकर विधानसभा तक में प्रदर्शन
घटना से गुस्साए लोगों ने अविनाश के शव को दलदली रोड मंदिर के पास रखकर सड़क जाम कर दिया। बाद में पुलिस और सीनियर बीजेपी नेताओं के समझाने पर लोगों ने शव को हटा लिया। हालांकि, चेतावनी दी कि 48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर से सड़क जाम कर दिया जाएगा। घटना के विरोध में गुरुवार को दलदली रोड के सारे दुकान बंद रखे गए। उधर, इस घटना को लेकर विधान सभा में भी जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से सदन का पहला सेशन रद्द हो गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });