डिंडोरी। प्रेम विवाह करने वाले दंपत्ति का सामाजिक बहिष्कार किए जाने का मामला सामने आया है। सामाजिक तिरस्कार झेल रहे युवक ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है।
मामला देवरा गांव का है, जहां रहने वाला प्रेम सिंह आदिवासी समाज से है। प्रेमसिंह के मुताबिक उसने लोहार जाति की लड़की से प्रेम विवाह किया है। जिससे नाराज आदिवासी समाज के ठेकेदारों ने उसे और उसकी पत्नी को समाज से बहिष्कृत कर दिया है। जिसके कारण उसे सामाजिक तिरस्कार झेलना पड़ रहा है और समाज में वापसी के लिए समाज के ठेकेदारो ने पूरे समाज को भोजन कराने की शर्त रखी। वहीं समाज के लोग बहिष्कार के इस मामले को सामाजिक प्रथा बता रहे है। शिकायत पर एसडीएम ने जांच के आदेश जारी किए है।