अदालत परिसर में युवक की हत्या का प्रयास

जबलपुर। अदालत परिसर में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया और फरार हो गया। अचानक हुए इस हमले से पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वकीलों और पक्षकार से भरे परिसर में जैसे ही युवक पर चाकू से हमला किया तो पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल का नाम शेरा है जिसका एक जमीन विवाद का मामला जिला अदालत में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि शेरा और मोईन के बीच जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस बात को लेकर गुरुवार को जिला अदालत में पेशी थी। इसी दौरान मोईन ने मौका पाकर शेरा पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। घायल युवक के देख मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने मोईन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });