समिति प्रबंधक तो करोड़पति निकला: लोकायुक्त का छापा

कमलेश पाण्डेय/छतरपुर। जिले के बहु चर्चित जिला सहकारी बैंक के चुनाव को लेकर सुखिर्यो में आये समिति प्रबंधक हरि ओम अग्निहोत्री के घर गुरुवार की सुबह लोकायुक्त सागर की टीम ने छापामार कारवाही की । दरवाजे पर खड़ी टीम को देखकर समिति प्रबंधक  हड़बड़ गए । वे कुछ समझ पते इसके पहले टीम के सदस्य धड़धड़ा कर घर के अंदर घुस गए । टीम ने अलग अलग तीन जगह कारवाही की । पैतृक गांव `छतरपुर के लोकनाथपुरम के माकन और समिति के कार्यालय से मिले रिकार्ड के मुताविक लोकायुक्त टीम को 750 ग्राम सोने के जेवरात दो किग्रा. चाँदी लग्जरी कार दो बाइक  `2 लाख 43 हजार नगद और बहुमंजिला  मकान  मिला है । हरि ओम अग्निहोत्री कुछ दिनों से भाजपा नेताओ की आँख की किरकिरी बने थे । वजह यह थी की जिला सहकारी बैंक का अध्यक्ष वे अपमी पत्नी कोबनाना चाह रहे थे । बैंक के संचालक मंडल के चुनाव में रातो रातो कमाल  कर दिखाया और उन्होंने अपनी पत्नी को संचालक मंडल में शामिल कराकर तानाबाना बन डाला

ऐसे हुई कारवाही 
लोकायुक्त के sp गीतेश गर्ग ने बताया क़ि हरि ओम अग्निहोत्री के द्वारा आय से अधिक सम्पति अर्जित काने की शिकायत मिली थी \इसी आधार पर गुरुवार की सुबह कारवाही की गई है । दिन भर चली कारवाही में करोडो की सम्पति मिली है उन्होंने बताया की  200 एकड़ जमीन समिति प्रबंधक के पैतृक गांव डिकोली में है जो उसके पुत्रो और पत्नी विद्या के नाम है । इसके आलावा  दो बैंको में लॉकर होने जानकारी मिली है । इन लॉकरों को शुक्रवार को खोला जायेगा.

ये है मैनेजर का आलीशान बंगला

बैंक के संचालक मंडल के चुनाव के बाद से नेता थे खपा  
करीब चार माह पूर्व बैंक के संचालक मंडल के चुनाव में सहकारिता के अधिकारियो से सांठगांठ कर हरिओम ने अपने खास लोगो को डायरेक्टर बनवाया और अपनी पत्नी के अध्यक्ष बनने का तानाबाना बुन  डाला । इस खेल की जानकारी न तो जिले के 6 विधायको  3 सांसदों को हिउ और न ही भाजपा के किसी नेता को । सचालक मंडल बनने के सभी नेताओ ने CM तक गुहार लगाई लेकिन सभी प्रयाश बेनतीजा रहे । तभी से हरिओम नेताओं के लिए आँख की किरकिरी बन कर रह रहे थे । बैंक चुनाव भी कोर्ट में है और अब लोकायुक्त की कारवाही ने और मुसीबत बढ़ा दी

9 वर्ष से थे प्रबंधक के पद पर 
लोकायुक्त के S P  गीतेश गर्ग ने बताया की हरिओम वर्ष 2006  से प्रबंधक के पद पर नियुक्त हुए थे उनकी कुल वेतन 9000 मासिक है।9 वर्षो में कुल 972000 की आय हुई । लेकिन मिली सम्पत्ति करोडो में है जो अपने आप में जाँच का विषय़ है ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });