मुरैना। मुरैना विधायक रुस्तम सिंह को बिना उनसे बात किए विधानसभा आचरण समिति का अध्यक्ष बना दिया गया। अब वो खुद आश्चर्यचकित हैं कि यह सब क्यों और किसने किया। बता दें कि रुस्तम सिंह मंत्रीमंडल विस्तार में लालबत्ती का इंतजार कर रहे थे।
15 अगस्त को मंत्री यशोधरा राजे के साथ शनिश्चरा मंदिर पहुंचे सिंह ने इस विषय में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें इस समिति का अध्यक्ष बनाने से पहले किसी ने पूछा ही नहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें तो यह भी नहीं पता कि समिति करती क्या है। श्री सिंह ने कहा पहले वह यह पता करेंगे कि समिति को करना क्या है, तब ही कुछ कह पाएंगे।