भोपाल। सार्वजनिक रूप से मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की चरणवंदना करने वाले प्रशासनिक अधिकारी राकेश सिंह की तरफदारी करने के लिए आईडीए के अध्यक्ष सामने आए हैं। इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने कहा कि सीईओ राकेश सिंह ने मंत्री के पैर सामाजिक प्रथा के तहत छूए हैं जो, ग्वालियर में प्रचलित है।
सवाल यह है कि क्या राकेश सिंह अपनी प्रथा का पालन करते हुए ग्वालियर के हर नेता की चरणवंदना करते हैं या यह विशेष वंदना केवल नरेन्द्र सिंह तोमर के लिए ही थी।
दूसरा सवाल यह कि मप्र शासन की नौकरी करने वाला अधिकारी को क्षेत्रीय प्रथाओं का पालन करते हुए सार्वजनिक रूप से नतमस्तक होने के अधिकार कब से मिलने लगे।
कांग्रेस ने इस नौकरशाही की चापलूसी बताया है और मामले की शिकायत मुख्य सचिव अंटोनी डीसा, केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय और पीएम मोदी से की है और सीईओ राकेश सिंह को हटाने की मांग की है।