व्यापमं पर संसद में बयान दे सकते हैं मोदी

भोपाल। संसद का मानसून सत्र अपने शबाब पर है, लेकिन सदन में काम कम और हंगामा ज्यादा हो रहा है. विपक्ष सरकार की एक मंत्री और बीजेपी के दो मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है. ललित मोदी और व्यापम मुद्दा केंद्र के लिए गले की फांस बना हुआ है. ऐसे में बहुत संभव है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही मुद्दों पर अपनी चुप्पी तोड़ें।

संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो गतिरोध खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री सदन में बयान दे सकते हैं। वेंकैया ने कहा, 'अगर ऑल पार्टी मीटिंग में विपक्ष मांग करेगा तो प्रधानमंत्री बयान दे सकते हैं।' 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!