उज्जैन। अंतत: बागियों ने कांग्रेस को चारों खाने चित्त कर ही दिया। शक्तिशाली भाजपा से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस उज्जैन में सर्वसम्मति से प्रत्याशी नहीं उतार पाई और उसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
उज्जैन नगर निगम चुनाव में भाजपा की ओर से महापौर पद की उम्मीदवार मीना जोनवाल ने बड़ी जीत दर्ज की है। मीना जोनवाल को 12,3435 वोट मिले, उनका मुकाबला कांग्रेस की डॉ. कविता गोमे के साथ था।