इंदौर। कालानी नगर निवासी एक महिला का मोबाइल बाइक सवार दो बदमाश लूट ले गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस लुटेरों को तलाशती रही।
एरोड्र्म पुलिस के अनुसार 368 ई, कालानीनगर निवासी गृहिणी सोनू रविवार दोपहर 12.30 बजे सब्जी खरीदकर पैदल घर जा रही थी। रास्ते में बहन का फोन आया तो वह बात करने लगी। तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने मोबाइल झपटा और भाग निकले। महिला ने शोर मचाया था, लेकिन कोई मदद को नहीं आया।