दतिया। नपा अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल मांग कर रहे हैं कि दतिया को अमृत शहर परियोजना में शामिल कराओ। दतिया अमृत शहर बन जाएगा लेकिन इसके लिए नपा बड़े प्रोजेक्ट तैयार करे। मैं वादा करता हूं कि पांच साल में शहर के विकास के लिए सौ करोड़ रुपए शासन ने लाऊंगा। अमृत शहर के लिए शहर में सीवर, पानी, साफ सफाई के साथ पार्क आदि का विकास करना होगा। यह बात कैबिनेट मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कही। वह रेलवे स्टेशन पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस के समापन समारोह का संबोधित कर रहे थे।
एक्सप्रेस प्रमुख संचालक डॉ. रजनीश गौड़ ने कहा कि हमें इतनी आशा नहीं थी कि दतिया में कार्यक्रम इतना सफल होगा। लोगों में उमंग व उत्साह देख कर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि जब भी मंत्री डॉ. मिश्रा बुलाएंगे। लाइफ लाइन दतिया में आएगी। कार्यक्रम को कलेक्टर प्रकाश जांगरे, जनपद अध्यक्ष रीता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी रावत, नपा अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, भांडेर नपं अध्यक्ष बल्ले रावत, सत्तार बाबा, राजू त्यागी आदि ने भी संबोधित किया।
डॉक्टर व कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
कार्यक्रम में मंत्री डॉ. मिश्रा ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के डॉ. गौड़, एक्सप्रेस में मरीजों की सेवा में करने वाले अजय जैन, राजू त्यागी, अजय दुबे, परशुराम शर्मा, कमलू चौबे व सीएमएचओ डॉ. आरएस गुप्ता का सम्मान किया। इस दौरान एसडीएम वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार दीपक शुक्ला, नपा उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, टीएन चतुर्वेदी, गोविन्द ज्ञानानी, रमेश नाहर, संतोष कटारे, बडौनी नपं अध्यक्ष सावित्री सूत्रकार मौजूद थे।