नरसिंहपुर। ट्रेन के नीचे आने से अनूपपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे की मौत हो गई। अनूपपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चमेली पटेल का 23 वर्षीय बेटा दिगराज पटेल शनिवार को 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल से लौट रहा था।
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर रात्रि लगभग 9 बजे ट्रेन के रुकते ही वह पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा था। ट्रेन के चलते ही चढ़ते वक्त उसके हाथ स्लिप हो गए और वह ट्रेन के नीचे आ गया। उसे देररात जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ग्राम मिढ़ियारास थाना चचाई जिला अनूपपुर का निवासी है।