---------

बिजली अनुकंपा आश्रितों ने सागर में दिखाई एकजुटता

सागर। मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर्स संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में मुख्य अभियंता ऑफिस मकराेनिया में 13 अगस्त को शाम 5 बजे बिजली कर्मचारियों की आमसभा का आयोजन किया गया, सभा में फोरम के प्रांतीय संयोजक वीकेएस परिहार, सुनील कुरेले, केके पैगवार शामिल हुये। फोरम के प्रांतीय संयोजक वीकेएस परिहार  जी ने कहा कि जबलपुर के शक्ति भवन पर ८७५ दिनोँ से लगातार अनुकंपा आश्रित धरना दे रहे हे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री संवेदनशील क्यो नहीँ हे उन्होने सभी को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की, पेंशन फंड की स्थापना, सारणी पावर प्लांट को बेचने की कोशिश बंद हो, सभी प्रकार के बंद भत्ते चालू हो , अधिकारियोँ और कर्मचारियोँ की पदोन्नति हो, संविदा कर्मचारियोँ को नियमित किया जाए, उज्जेन और सागर से एस्सेल कंपनी का अनुबंध रद्द हो अगर इस बार मांग २ सितंबर के पहले तक नहीँ मानी गई तो 2 सितंबर से मध्यप्रदेश मेँ बिजली कर्मचारी हड़ताल  पर चले जायेंगे और पूरा मध्य प्रदेश अंधकार में डूब जाएगा ओर इसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन और बिजली कंपनी की होगी |

यूनाइटेड फोरम के सुनील कुरेले, के.के.पैगवार, सागर मुख्य अभियंता प्रकाश कावड़े , संजय सोलंकी आरआर पाराशर कोर अरजरिया जी ने अपनी बात पुर जोर से सभा मेँ रखी |
सागर संभाग के अनुकंपा संघर्ष दल के सभी सदस्य विशाल आमसभा मेँ सम्मलित हुये और अपने हक की लड़ाई के लिए यूनाइटेड फोरम का पूरा साथ देंगे. आम सभा मेँ उपस्थित क्षेत्रीय संयोजक संजय सोलंकी, जोनल सचिव आरआर पाराशर और मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अनुकंपा संघर्ष दल के संयोजक असगर खान, सचिन कुमार नामदेव,  जय कुमार यादव, रत्नेश खटीक , नीरज सोनी  कपिल चोबे, महेंद्र यादव, राजपाल यादव , देवेंद्र शर्मा और मनोज राज साथ में शामिल हुये |

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });