भोपाल में टीआई पर टूट पड़े जेबकतरे

Bhopal Samachar
भोपाल। हमीदिया अस्पताल के सामने सरेआम चाकूबाजी कर रहे जेबकतरों को जब ड्यूटी पर तैनात एक टीआई ने रोकना चाहा तो उन्होंने टीआई पर ही हमला कर दिया। बड़ी कुशलता के साथ टीआई ने खुद को इस हमले से बचाया और हमलावर बदमाश को दबोच लिया। टीआई की अपील पर भीड़ ने दूसरे बदमाश को भी दबोच लिया जबकि तीसरा भागने में कामयाब हो गया। टीआई की इस सफलता पर एसपी भोपाल ने उन्हे पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 

किन्नरों की कजलियों का आज जुलूस निकल रहा था जिसमें टीआई लारिया की ड्यूटी हमीदिया अस्पताल के काला दरवाजा के सामने वाले गेट पर लगी थी। जब जुलूस निकल रहा था तभी एक मिनी बस भी अस्पताल के पास रुकी जिसमें तीन लोग हंगामा कर रहे थे। इनमें से एक व्यक्ति ने चाकू निकाला और यह देखकर टीआई ने तेज आवाज लगाई तो तीनों बदमाश बस से उतर भागे।

लारिया ने भी बदमाशों के पीछे दौड़ लगा दी। तीन में से एक जेबकतरा भाग गया लेकिन दो वापस पलटकर आए। उन्होंने टीआई पर चाकू से हमला किया तो लारिया ने लात अड़ाकर चाकू रखे बदमाश को नीचे गिरा दिया और चाकू छीन लिया। यह दृश्य देखकर उसका दूसरा साथी भागने लगा तो टीआई ने शोर मचाया और भीड़ ने उसे भी पकड़ लिया। ये दोनों ओल्ड सैफिया कॉलेज के पास रहने वाला फिरोज और टीला निवासी अरबाज निकले जो जेबकतरे हैं। टीआई के ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहने पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पांच हजार रुपए का इनाम देने के आदेश भी कर दिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!