स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में वनविभाग कार्यालय में रहा अधेरा

रहली/सागर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वन विभाग के सभी कार्यालय नौरादेही वन अभ्यारणय एवं गेम परिक्षेत्र अधिकारी सिंगपुर, समस्या निवारण प्रकोष्ठ सिंगपुर परिक्षेत्र, संयुक्त कार्यालय उप वन मंडल अधिकारी नौरादेही मोहली, सिंगपुर, इन सभी वन विभाग के कार्यायलयो में अंधेरा पसरा रहा। जहां एक और पूरे नगर के कार्यालयों में रोशनी की जगमग रही वही वन विभाग के कार्यालयो पर अधेरा छाया रहा।

स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व बडी ही घूम धाम से मनाये जाते है इस अवसर पर सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों को पूर्व संध्या से ही सुसज्जित करने के आदेश शासन की ओर से होते लेकिन इसके विपरित रहली नगर में स्थित वन विभाग शासन के इन आदेशो से बेखबर राष्ट्र पर्व पर रोशनी के कोई इंतजाम नही किये गये चारों और घंप अंधेरा छाया रहा।

इनपुट: योगेश सोनी रहली सागर म.प्र

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!