बिजली अनुकंपा आश्रितोँ का विशाल धरना भोपाल में

भोपाल। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल जबलपुर द्वारा भोपाल के नीलम पार्क मेँ 23 और 24 अगस्त 2015 को बिजली अनुकंपा आश्रितोँ का विशाल धरना आयोजित सर किया जा रहा हे जबलपुर शक्ति भवन पर बिजली अनुकंपा का 11 मार्च 2013 अनिश्चित कालीन धरना आज भी जारी हे पर आज धरने के 880 दिन हो गए फिर भी अनुकंपा नियुक्ति नहीँ मिली और अनुकंपा नियुक्ति में शर्तो का अड़गा लगा दिया है। सभी बिजली अनुकंपा आश्रित अधिक से अधिक संख्या मेँ भोपाल आये।

जबलपुर में अनुकंपा नियुक्ति के लिए 11 मार्च 2013 से धरना दे रहे आश्रितों की गुहार बिजली कंपनी ने सुन ली है कंपनी ने नियुक्ति देने का ऐलान कर दिया है, लेकिन शतोर्ं का अड़ंगा ऐसा कि हजारों में महज गिनती के हाथों को ही नौकरी नसीब होगी बिजली कंपनी के निर्णय के मुताबिक 15 नवंबर 2000 से 10 अप्रैल 2012 के बीच कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत कर्मचारियों के आश्रितों को ही नौकरी देगी वहीं 10 अप्रैल 2012 के  पश्चात किसी भी तरह से कर्मचारी की मौत होने पर उसके आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी 880 दिन से धरना अनुकंपा आश्रितों की मांग को लेकर ११ मार्च २०१३ से अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल शक्ति भवन के कैंपस में लगातार धरना दे रहे हैं सैकड़ाभर को लाभ प्रदेशभर में ५३९७ अनुकंपा आश्रित हैं इसमें ९७९ आश्रित ऐसे हैं जिनके परिजनों की मौत लाइन दुर्घटना में हुई वर्ष २००० से २०१२ के बीच काम के ऐसे करीब १०० प्रकरण ही है
योग्यता बनेगी नौकरी में रोड़ा कंपनी ने नियुक्ति आदेश में योग्यता का पैमाना सख्ती से पूरा करने का फरमान जारी किया है फर्राश पद के लिए योग्यता स्नातक मांगी गई है हर पद के लिए निर्धारित योगता रखने वाले आश्रित को ही नौकरी दी जाएगी
भोपाल धरना में शामिल होने का आग्रह बिजली अनुकंपा संघर्ष दल के संयोजक असगर खान, सचिन कुमार नामदेव ,जय कुमार यादव, रत्नेश खटीक, सचिन दुबे, मनोज राज,  जुगल किशोर विश्वकर्मा, जितेंद्र अवस्थी, बबलू दूबे इंदर राजपूत, रोहित मालवी, सुनील माली, सलीम खान, नीर करंमोडिया हेमराज यादव, नरेंद्र गोर, देवेंद्र शर्मा ने अनुकंपा आश्रितो भोपाल मेँ धरना  में शामिल होने का आग्रह किया  हे |

निवेदक :-मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल जबलपुर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!