भोपाल। ग्वालियर और जबलपुर में भी मेट्रो ट्रेन का सर्वे कर डीपीआर के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा की मौजूदगी में शुक्रवार को मप्र मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) की पहली बैठक में सहमति बनी है।
मुख्य सचिव ने मेट्रो की अब तक डीपीआर तैयार न हो पाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो खुलकर बताएं, मुझे जल्द से जल्द डीपीआर तैयार चाहिए। मेट्रो कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल की डीपीआर का प्रस्ताव तो लगभग तैयार है।