भेष बदलकर कलेक्टर के घर में घुसा चोर

भोपाल। एक शातिर चोर ने चेन्नै की पुलिस और प्रशासन को एक साथ चुनौती पेश की है। वो भेष बदलकर कलेक्टर के घर में घुसा और आसानी से चोरी करके चला गया। पुलिस को उसके फिंगर प्रिंट तक नहीं मिले।

डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन में डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर तैनात डेप्युटी कलेक्टर उमा माहेश्वरी को इस चोरी की घटना का पता तब चला जब उनके ड्राइवर ने उन्हें बताया कि घर में एक बढ़ई काम कर रहा है।

उसके बाद उमा ने घर में मेड को कॉल किया जिसने कहा कि उस बढ़ई ने कहा था कि उसे उमा के पति ने भेजा है लेकिन उमा को पता चला कि मद्रास हाई कोर्ट में वकील उनके पति विमल आनंद ने किसी बढ़ई को हायर नहीं किया है। जब उमा घर पर वापस लौटीं तो उन्होंने सेफ खुला हुआ मिला और उसमें से कई कीमते चीजें गायब मिलीं। उन्होंने रिकार्ड में 6 लाख रुपए की गोल्ड एवं डायमंड की जूलरी चोरी होना दर्ज कराया है।

शिकायत के आधार पर एगमोर पुलिस ने चोर की खोज के लिए तलाशी ऑपरेशन चलाया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को कोई फिंगरप्रिंट्स नहीं मिले क्योंकि चोर ने सेफ के हैंडल और दूसरी जगहों पर तेल का प्रयोग किया था। हालांकि उसका स्केच तैयार किया गया है।

सिक्यॉरिटी कैमरा फुटेज से पुलिस को पता चला कि चोर पहले एक पड़ोस के घर में घुसा जिसमें दो युवक थे। वहां उसने पूछा कि उन्हें बढ़ई के किसी काम जरूरत है तो उन लोगों ने मना कर दिया, इसके बाद वह उमा के घर गया। उमा के घर पर उसे मेड ने घर में घुसने नहीं दिया जिसके बाद वह चला गया लेकिन वह वाप लौटा और कहा कि उसे उमा के पति ने भेजा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!