भोपाल। मनरेगा के जॉबकार्डधारियों को ग्राम पंचायत में चल रहे कामों की जानकारी उनके घर जाकर दी जायेगी। ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक मनरेगा के जॉबकार्डधारियों के दरवाजे पर दस्तक देकर बतायेगें कि ग्राम पंचायत में कौन-कौन से काम कहाँ-कहाँ पर हो रहे हैं।
मनरेगा आयुक्त श्री रघुराज राजेन्द्रन ने प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में काम करने के इच्छुक प्रत्येक जॉबकार्डधारी को काम दिलाने के उद्देश्य से इस बारे में निर्देश दिये हैं। अब ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक हर जाबकार्डधारी से व्यक्तिगत संपर्क कर ''प्रिय मित्र'' पत्र देंगे। इसमें ग्राम पंचायत में मनरेगा के प्रगतिशील कामों की जानकारी होगी। पत्र में एक दिन के काम करने पर मिलने वाली मजदूरी एवं साल में 100 दिन पूरा करने पर मजदूर को प्राप्त होने वाली राशि की भी जानकारी होगी। साथ ही पत्र में मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों से ग्राम पंचायत में चल रहे कामों पर आने के लिये आवेदन कर आवेदन की प्राप्ति रसीद प्राप्त करने की भी अपील की गयी हैं। इससे मजदूरों को गाँव में चल रहे काम के बारे में पता चल जाएगा और जो काम करने के इच्छुक होंगे वे काम पर आ सकेंगें।