मप्र में भी पाटीदारों ने मांगा आरक्षण: हार्दिक पटेल इंपेक्ट

Bhopal Samachar
भोपाल। गुजरात से सुलगी आरक्षण की आग अब मप्र भी पहुंच गई है। मप्र में भोपाल समेत करीब आधा दर्जन शहरों में आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार समाज ने प्रदर्शन किए। 

भोपाल में पाटीदार समाज ने वाहन रैली मिसरोद से निकाली। यह होशंगाबाद रोड होते हुए आईएसबीटी, चेतक ब्रिज, बोर्ड चौराहा, जिंसी चौराहा, जहांगीराबाद से यादगारे शाहजहानी पार्क पहुंची। इसे पूर्व मंत्री राजमणि पटेल, पाटीदार समाज के जिला अध्यक्ष मनोहर पाटीदार आदि ने संबोधित किया। समाज ने हार्दिक पटेल के आंदोलन का समर्थन किया।

सभा में वक्ताओं ने गुजरात के पाटीदार आंदोलन में शामिल लोगों पर लाठीचार्ज और बर्बर तरीके से उनके आंदोलन को दबाए जाने का विरोध किया। सीबीआई जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुलिस की बर्बरता पर चुप्पी की आलोचना की गई। उन्होंने कहा कि मप्र में भी भोपाल, सीहोर व राजगढ़ में पाटीदार व पटेल को गुजरात समाज का मानकर उनके ओबीसी सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जाते हैं। इन जिलों में पाटीदार व पटेल को अन्य पिछड़ा वर्ग माना जाए और प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!