प्रसिद्ध टीवी शो कॉमेडी नाइट विथ कपिल के संचालक व हास्य कलाकार कपिल शर्मा की विश पूरी हुई तो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कॉमेडी नाइट विथ कपिल में दिखाई देंगे। कपिल को लगता है कि यह बहुत मुश्किल और असंभव नहीं है। मोदी उनका निमंत्रण स्वीकार कर सकते थे।
कपिल शर्मा ने कहा कि हाल ही में कनाडा में जब उन्होंने अपना शो किया तो वहां के विदेश मंत्री भी शामिल हुए थे, तो कपिल के दिल में भी यह बात आयी कि क्यों हम अपने यहां भी कुछ ऐसा नहीं कर सकते? कपिल का मानना है कि श्री मोदी बहुत दिलदार आदमी हैं और वह ऐसे शो को पसंद करेंगे। कपिल ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जरूर मेरी बात को मानेंगे। कपिल ने कहा कि उनकी इच्छा है कि शो में सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर को भी शामिल करें।