मुंबई। स्वयंभू देवी का अवतार राधे मां ने अंतत: मिनी स्कर्ट का राज खोल ही दिया। उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि आखिर क्यों उन्होंने मिनी स्कर्ट पहना था।
राधे मां ने बताया कि वह मेकअप और ड्रेस अपनी इच्छा के अनुसार नहीं करती हैं। बल्कि वो सारे काम अपने भक्तों की इच्छा के अनुसार करते हैं। राधे मां ने मिनी स्कर्ट वाले फोटो विवाद पर कहा कि मेरे भक्त मेरा मेकअप करते हैं, उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनने को बोला तो मैंने पहन लिया। इसमें अश्लीलता क्या है।
राधे मां ने कहा, मैं एक फैमली के साथ घूमने गयी थी, मेरे भक्तों ने मेरे लिए मिनी स्कर्ट खरीदी और उनकी इच्छा हुई कि मैं वो ड्रेस पहनूं। तो मैंने वो ड्रेस पहन लिया। मिनी स्टर्क में अश्लीलता क्या है। इधर राधे मां का मामला कोर्ट तक पहुंच गयी है। हालांकि उन्हें कोर्ट की ओर से राहत मिलती नजर आ रही है।