इंदौर। अपने दोस्त की पत्नी को लिफ्ट के बहाने कार में बिठाया और फिर किडनेप कर रेप किया। आरोपी का एक साथी इस दौरान पहरेदारी करता रहा।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अरशद और नौशाद के खिलाफ केस दर्ज किया है। अरशद पीड़िता के पति का दोस्त है। पीड़िता का आरोप है कि वह बड़वाली चौकी से बाजार के लिए निकली थी, रास्ते में अरशद मिला। उसने गाड़ी में लिफ्ट देते हुए कहा कि मैं आपको बाजार छोड़ देता हूं। गाड़ी में उसका एक साथी नौशाद भी था। दोनों बोलने लगे कि हमें जिला अस्पताल के पास एक बिल्डिंग में वकील से मिलना है। उनसे मिलने के बाद आपको बाजार छोड़ देंगे। वह पीड़िता को बिल्डिंग में ले गए। अरशद ने चाकू अड़ाकर पीड़िता से दुष्कर्म किया। दूसरी ओर, नौशाद बाहर पहरेदारी करता रहा।