व्यापमं: सीएम ने कर्मचारी नेताओं की चाय पार्टी केंसल कर दी

भोपाल। व्यापमं मामले में कर्मचारियों का समर्थन जुटाने की कवायद का दूसरा चरण स्थगित हो गया है। इसके तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारी नेताओं को चाय पर बुलाया था, लेकिन बवाल मचने के बाद इस चायपार्टी को स्थगित कर दिया गया।

शनिवार को सीएम हाउस से कई कर्मचारी नेताओं के पास फोन पहुंचे। इन नेताओं से कहा गया कि सोमवार शाम छह बजे सीएम ने उन्हें चाय पर बुलाया है। थोड़ी देर बाद संदेश मिला कि चायपार्टी स्थगित कर दी गई है। मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री रमेशचंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

इससे पहले भाजपा ने डिपो चौराहा स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी भवन में कर्मचारी नेताओं को बुलाया था और कर्मचारियों के संभागीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश देते हुए कहा था कि वो लोगों को बताएं 'व्यापमं मामले में शिवराज सिंह निर्दोष हैं।' इस मीटिंग पर कांग्रेस सहित कुछ कर्मचारी संगठनों ने भी आपत्ति जताई थी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });