भोपाल। बरखेड़ी फाटक के पास आज कुछ युवकों ने एकराय होकर एक युवक पर हमला बोल दिया। लाठी एवं लोहे की रॉड से सरेराह उसे बुरी तरह पीटा गया। मरणासन्न युवक को वहीं छोड़कर बदमाश फरार हो गए।
मण्डीदीप से बस मे सवार हो कर सोनू और पवन जोशी भोपाल आ रहे थे। इसी बस मे सादफ और डेनी भी सफर कर रहे थे। बस मे चढ़ने और उतरने को लेकर आपस मे कहा-सुनी हो गई थी। बस जब भोपाल पहुंची तो बरखेड़ी फाटक पर पवन और सोनू उतरे उनके पीछे सादफ और डेनी भी वहीं उतर गये और सादफ ने अपने दोस्तों को फोन कर फाटक के पास बुलाकर सोनू और पवन पर लोहे कि रोड और डण्डों से हमलाकर दिया। जिससे पवन के सर मे गम्भीर चोट आई है।