रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। टीकमगढ जनपद पंचयात मे पदस्थ रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयराज सिंह के साथ मारपीट के मामले मे फरार चल रहे अनिल बडकुल व गनमैन कृपाल सिंह दोनो मे से भाजपा नेता अनिल बडकुल ने समर्पण कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को सीजेएम न्यायालय मे पेश किया जहा उसे जेल भेज दिया गया है।
विदित हो कि गत 20 अगस्त 2014 को जनपद पंचयात टीकमगढ मे पदस्थ रहे मुख्यकार्यपालन अधिकारी उदयराज सिंह के साथ हुई मारपीट के मामले मे थाना कोतवाली पुलिस ने टीकमगढ भा.ज.पा. बिधायक केके श्रीवास्तव, अनिल बडकुल मनीराम तिवारी दीपक श्रीवास्तव तथा बिधायक के गनमैन कृपाल सिंह को आरोपी बनाया था। सीईओ मामले मे दीपक श्रीवास्तव, मनीराम तिवारी को कोतवाली पुलिस ने पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया था जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया था।
उच्च न्यायलय जबलपुर से दोनो आरोपियो को जमानत मिल गई थी। इसके बाद विधायक केके श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया था। इसी मामले मे जबलपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। विधायक केके श्रीवास्तव को व इसी मामले मे फरार चल रहे भाजपा नेता अनिल बडकुल ने समर्पण कोतवाली पुलिस के समक्ष कर दिया। पुलिस ने सीजेएम न्यायालय मे पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अभी इसी मामले विधायक का गनमैन कृपाल सिंह फरार है।