भोपाल। लगातार हो रही बारिश से बड़े तालाब के फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट तक पहुंचने के आसार बढ़ गए हैं। कैचमेंट एरिया सीहोर और इछावर में हुई बारिश की वजह से पिछले 48 घंटे में इसका लेवल 0.80 फीट बढ़कर 1663.80 पर पहुंच गया है। अब फुल टैंक होने में महज तीन फीट पानी की जरूरत है।
पिछले 48 घंटे में कैचमेंट एरिया सीहाेर में 1.1 सेमी बारिश हुई। यह रिकार्ड शुक्रवार 14 अगस्त की शाम तक का है। शुक्र शनि की दरम्यानी रात तेज बारिश हो चुकी है। इस सीजन में अब तक सीहोर में 86 सेमी अौर इछावर में 90 सेमी बारिश हो चुकी है। बारिश होने से कोलांस नदी भी लबालब है। एक्सपर्ट वीके खरे कहते हैं बड़े तालाब के फुल टैंक होने के लिए कैचमेंट एरिया में सीजन में 40 इंच बारिश होना जरूरी है। अभी मानसून सीजन के खत्म होने में 45 दिन का वक्त बाकी है। अब और बारिश हुई तो बड़ा तालाब ओवरफ्लो हो जाएगा।