कॉलेज में घुसे नकाबपोश, हमला किया, फरार हो गए

जबलपुर। तीन नकाबपोश युवकों समेत चार लोग महाकोशल कॉलेज में दाखिल हो गए और योजना के मुताबिक एक कर्मचारी को पीटकर तेजी से भाग भी निकले। दिनदहाड़े यह घटना हुई। कॉलेज प्रशासन ने पुलिस में शिकायत भी की। सबूत के तौर पर घटना का वीडियो भी दिया, लेकिन देर शाम तक मामला दर्ज नहीं हुआ।

जिस कर्मचारी से मारपीट हुई, वह कुछ दिन पहले महिला प्राध्यापक से हुई अभद्रता के मामले में गवाह है। उसे कुछ तत्वों द्वारा लगातार कुछ दिनों से महिला प्राध्यापक के पक्ष में गवाही नहीं देने को लेकर धमकी दी जा रही थी। बुधवार की घटना को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

आईटी सेल में घुसकर पीटा
दोपहर करीब 3.10 बजे साइंस कॉलेज की तरफ से पैदल चार युवक महाकोशल कॉलेज में दाखिल हुए। तीन युवक मुंह में नकाब पहने हुए थे। एक युवक गुलाबी शर्ट में था, जिसे कॉलेज में मौजूद लोग नहीं पहचान सके। युवकों ने आईटी सेल में बैठे कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिषेक को घुसते ही मारना शुरू कर दिया। लात और घूसों से उसे पीटा। करीब बैठे कर्मचारी अभिषेक को बचाने दौड़े, लेकिन तब तक चारों युवक भाग निकले।

गवाही को लेकर नाराजगी
जुलाई के आखिरी सप्ताह में महाकोशल कॉलेज की आईटी सेल प्रभारी डॉ.प्रतिभा कुमार से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विजय रजक की झड़प हुई थी। प्राध्यापक ने इसकी शिकायत थाने में की थी। गवाही में उनके अधीनस्थ कर्मचारी अभिषेक और रजत का नाम दर्ज हुआ। डॉ.प्रतिभा कुमार के मुताबिक घटना के बाद से दोनों ही कर्मचारियों को गवाही नहीं देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। गवाहों के घर पर भी कुछ युवक पहुंचे थे। दबाव के कारण रजत कॉलेज भी नहीं आ रहा है। अभिषेक को फोन पर पहले धमकी मिली थी।

न सुरक्षा, न ही मामला कायम
सिविल लाइन थाने में कॉलेज प्रशासन की ओर से घटना की लिखित शिकायत दी गई। सबूत के तौर पर वीडियो भी। इसके बावजूद देर शाम तक मामला कायम नहीं हुआ था। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद मौके पर गई तो कोई नहीं मिला। इससे पहले भी प्रबंधन ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग थाने से की है। फिर भी कोई व्यवस्था नहीं करने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं।

डॉ.जेएल महोबिया, प्राचार्य शासकीय महाकोशल कॉलेज
चार युवक कॉलेज में दाखिल हुए और आईटी सेल के कर्मचारी से मारपीट की। युवकों ने नकाब पहना हुआ था। इसकी शिकायत और वीडियो पुलिस को दिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });