जबलपुर। ओमती चौक पर रविवार की शाम शराब के नशे में धुत्त एक युवती ने सरेआम हंगामा मचाया। शराबी बदमाशों की तरह सड़क चलते राहगीरों को गालियां बकते हुए मारपीट कर रही युवती को संभालने के लिए जैसे ही अजाक थाने के पुलिस कर्मी आगे बढ़े युवती ने अश्लीलता शुरू कर दी। जिसके कारण पुलिस कर्मियों को पीछे हटना पड़ गया।
हंगामे के बीच सड़क पर मजमा लग गया। युवती के कुछ परिचित लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वो बेकाबू हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने निर्भया स्कवॉड को खबर दी और फिर महिला टीम ने पहुंचकर शराबी युवती के होश ठिकाने लगाए। नशे में धुत्त युवती को पकड़कर विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे महिला थाने ले जाकर बंद कर दिया गया। पुलिस ने महिला का नाम पता उड़िया मोहल्ला निवासी डिम्पी बताया है।