किसानों से पैसे ले लिए, कनेक्शन नहीं दे रही बिजली कंपनी

जिन किसानो को अपने खेत पर स्थायी ट्रांसफार्मर लगवाना है वह अनुदान योजना के अंतर्गत रखवा सकता है यह स्कीम वर्ष 2017 तक लागू रहेगी। मप्र उर्जा विभाग का पत्र दिनांक 4/3/14 के अनुसार यह योजना 31 मार्च 2017 तक लागू रहेगी। इसके अंतर्गत दतिया जिले के सेंकडो किसानों नवीन स्थायी कनेक्शन के लिए विद्युत वितरण कम्पनी दतिया में लाखों रुपय जमा कर दिए है लेकिन आज तक किसानो के खेत पर ट्रांसफार्मर रखने की कार्यवाही शुरू नही की गई और यही नही अन्य ऐसे किसान जो अपना आवेदन नये कनेक्शन के लिए विभाग में देना चाह रहे है उन किसानो से आवेदन भी नही लिए जा रहे है किसानो की फसले सूख रही है।

गौरतलब बात यह है की नवीन कनेक्शन 2017 तक जारी रखने का आदेश म प्र उर्जा मंत्रालय का है और इस आदेश पर रोक ग्वालियर में बैठे अधिक्षण यंत्री स्तर के अधिकारी ने लिखित में आदेश जारी यह कहते हुए की मध्य प्रदेश सरकार ने फंड कम्पनी को फंड उपलब्ध नही करवाया है इसीलिए न तो नवीन आवेदन स्वीकार किये जाए और न ही किसी किसान के खेत पर ट्रांसफार्मर रखने की कार्यवाही शुरू की जाए मध्य प्रदेश सरकार किसानो के साथ कितना भद्दा मजाक कर रही है एक तरफ तो वारिश न होने के कारण फसले सूख रही ग्रामो में ट्रांसफार्मर फूंके पड़े हुए है और जो किसान स्वयम का ट्रांसफार्मर रखवाना चाहते है उनसे रुपये जम करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है

चन्द्र भूषण पटैरिया
महा सचिव

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!