भोपाल। तिलहन संघ कर्मचारियों के संविलियन के प्रस्ताव को लेकर कैबिनेट में मंत्रियों के सुर अलग-अलग रहे। उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि तिलहन संघ के कर्मचारियों के जिस तरह धड़ाधड़ संविलियन किया जा रहा है, ऐसे में कहीं कोई गलत फैसले न हो जाए। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहमति जताते हुए कहा कि तिलहन संघ के संविलियन के जितने भी प्रस्ताव विभाग लेकर आए उनमें एक लाईन अवश्य लिखें।
भविष्य में संबंधित कर्मचारी की नियुक्ति अवैध या फर्जी पाई जाती है तो उसका संविलियन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वैसे भी कांग्रेस सरकार में तिलहन संघ में किस तरह नियुक्तियां हुई हैं यह सभी जानते हैं। इस पर वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि सही है नहीं तो बाद में दिग्विजय सिंह की तरह हमारे भी अवैध नियुक्ति देने जैसे मामले विपक्ष को उछालने का मौका मिलेगा। कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास और कृषि विभाग तिलहन संघ कर्मचारियों के संविलियन का प्रस्ताव लेकर आए थे।