इंदौर। प्याज के कालाबाजारियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आज एसडीएम सपना शिवाले ने केट रोड स्थित संजना कोल्ड स्टोरेज पर छापा मार कार्यवाही की।
वहां सैकड़ों बोरी प्याज पाया गया। फिलहाल कार्यवाही कर आवश्यक कागजात खंगाले जा रहे हैं। छापे की सूचना पर किसान भी कोल्ड स्टोरेज पहुंच गए थे।
कलेक्टर पी नरहरि के निर्देश पर गोदाम और कोल्ड स्टोरेज जांच के लिए पांच दलों का गठन किया गया है। हर दल में एसडीएम, खाद्य, कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारी शामिल हैं।