इंदौर। सोशल मीडिया पर देशभक्ति की बातें तो बहुत सारे लोग करते हैं परंतु पीड़ितों की मदद के लिए जेब ढीली करने वाले विरले ही मिलते हैं। यहां 18 साल के बीमार बेटे की मां ने इलाज के लिए मंगलसूत्र गिरवी रखा। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई कुछ देवदूत सामने आए। उन्होंने गिरवी मंगलसूत्र छुड़ाया और बेटे का इलाज भी कराया।
15 अगस्त को एमवाय अस्पताल में जिसने भी यह वाकया देखा उसे एहसास हो गया कि इंसानियत अभी भी जिंदा है। अस्पताल की पांचवी मंजिल पर 29 नंबर वार्ड में परदेशीपुरा निवासी 18 वर्षीय शुभम अडागले भर्ती है। उसे पेनसाइटोपेनिया और सिकलसेल एनीमिया नामक बीमारी है।
शुभम की मां बंगलों में सफाई का काम करती है और उसका एक मात्र यही बेटा है। जब डॉक्टर ने खून की जरूरी जांच बताई तब मां के पास 1500 रुपए का भी इंतजाम नहीं था। मां मजबूरी में अपना छोटा सा मंगलसूत्र गिरवी रखकर आ गई।
अस्पताल में सेवा करने वाले सहायता ने जब इस घटना को सोशल नेटवर्किंग साइट वाट्सएप और फेसबुक पर शेयर किया तो चंद मिनटों में उदार दानदाता अस्पताल पहुंच गए। वाट्सएप के जरिए सेवाकार्य करने वाले 'रक्तअर्चना यूनियन' के सदस्य मोहित अग्रवाल पहुंचे। मां सुशीला के साथ वे दुकान पर गए और पैसा देकर मंगलसूत्र छुड़वाकर लाए। बच्चे की जांच के लिए पैसा भी दिया।
सहायता संस्था के राधेश्याम साबू ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग के जरिए दिनभर में दर्जनों लोग अस्पताल में गरीबों की सेवा करने आते हैं। शुभम का जिम्मा समाजसेवियों ने उठाया है। उसके लिए मदद एकत्र करने के लिए लगातार लोगों से संपर्क जारी है।