ग्वालियर। यहां आधी रात के आसपास अज्ञात हमलावरों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया और घर में मौजूद माँ, बेटे व बहू की हत्या कर दी। हत्या धारदार हथियार से की गई है लेकिन इस दौरान एक फायर भी किया गया। बहू के शव पर कपड़े नहीं मिले। आशंका है हत्या से पहले गैंगरेप किया गया होगा।
जनता होटल में काम करने वाले कैलाश गुप्ता रात 12:30 बजे जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने घर की सीढ़ियों पर खून बहते हुए देखा। इसके बाद देखा तो पत्नी सरोज गुप्ता खून से लथपथ पड़ी थी, थोड़ी ही दूर पर देखा तो पुत्रवधू रुचि गुप्ता (25) भी मृत पड़ी हुई थी। इसके बाद वह ऊपरी मंजिल पर गए तो वहां 28 वर्षीय बेटा पवन गुप्ता भी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। तीनों की हत्या किसी धारदार हथियार से बेरहमी से की गई है।
हत्या की जानकारी लगते ही ग्वालियर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस हत्या के पीछे छिपे कारणों को जानने का प्रयास कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कैलाश गुप्ता का बेटा पवन ब्याज पर पैसे लगाता था। इसकी रंजिश एक वजह बनी हो। कैलाश गुप्ता का कहना है कि इनकी बेटी संगीता का ससुराल पक्ष से दहेज प्रकरण का मामला थी चल रहा है, जिसमें बुधवार को ही बयान दर्ज हुए हैं। एक कारण बताया जा रहा है कि कैलाश गुप्ता का चंद्र नगर में आलीशान मकान बन रहा है, जिसमें काम करने वाले मजदूर चोरी करने के इरादे से आए हों। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस पड़ोसियों को उठा-उठाकर पूछताछ कर रही है।
बेरहमी से मारा है तीनों को
सरोज, पवन और रुचि को बदमाशों ने बेरहमी से धारदार हथियार से मारा है। कैलाश जब घर पहुंचे तो उनकी 25 वर्षीय बहू के बदन पर कपड़े नहीं थे। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने बहू के साथ गलत काम किया हो।
गोली भी चली
पुलिस को मौके पर गोली चलने के भी कुछ निशान मिले हैं। इस संबंध में जब पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि पास में एक कार्यक्रम चल रहा था। इसलिए गोली की कोई आवाज सुनाई नहीं दी। कार्यक्रम की वजह से आसपास चहल-पहल थी।
बड़ी संख्या में पहुंचा पुलिस बल
ग्वालियर थाना पुलिस के अलावा बहोड़ापुर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र, फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट जीएस तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। घटना स्थल पर स्निफर डॉग को भी ले जाया गया।