भोपाल। दतिया जिले में सारी पदस्थापनाएं मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पसंद से ही होतीं हैं। कहते हैं यहां तो सरकार का चपरासी भी मंत्रीजी की एनओसी के बाद ही नौकरी कर पाता है। आज लोकायुक्त ग्वालियर की एक टीम ने मंत्रीजी के ऐसे ही 2 चहेते अफसरों को घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
- पकड़े गए अधिकारियों के नाम महेश कुमार गोयल महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग एवं भगवती प्रसाद शर्मा सहायक महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क हैं।
- कार्रवाई सड़क ठेकेदार यतेंद्र सिंह की शिकायत के बाद की गई।
- पिछले 8 महीने से ठेकेदार का 17 लाख रुपए का पेमेंट लटका रखा था अफसरों ने।
- एजीएम ने आफिस के बाहर रखी अपनी कार में बैठकर ठेकेदार से 40 हजार रुपए की रिश्वत ली।
- जीएम को रिश्वत देने के लिए ठेकेदार घर पहुंचा।
- लोकायुक्त पुलिस ने घर की तलाशी ली तो रिश्वत की रकम मिल गई।
- अफसरों का कहना था कि यह पैसा भोपाल तक बंटता है।