जबलपुर। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती में गड़बड़ी को लेकर जांच का फैसला राजभवन पर डाल दिया है। उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि यूनिवर्सिटी में सरकार का सीधे दखल नहीं होता है। इससे जुड़ी शिकायतों को राजभवन भेजा जाएगा। उनसे यूनिवर्सिटी में भर्ती प्रक्रिया की जांच को लेकर सवाल हुआ। जवाब पर जैसे ही पूछा कि सरकार ने फिर मेडिकल सेक्स स्कैंडल में खुद ही हाईपॉवर कमेटी बनाकर जांच कैसे करवा दी थी? सवाल सुनकर मंत्री चुप हो गए। बिना कुछ बोले गाड़ी में बैठे और मुस्कराते हुए निकल गए।
क्या है मामला
यूनिवर्सिटी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा हुई। लंबे समय बाद रिजल्ट आया। पूर्व कुलपति ने आखिरी वक्त में रिजल्ट जारी किया। नए कुलपति को इसकी खबर नहीं। इस बात से उन्होंने अपत्ति जाहिर की। रिजल्ट आने के बाद भी इंटरव्यू नहीं हुए। इस बीच छात्र संगठन और अथ्यर्थियों ने भी प्रक्रिया पर संदेह जाहिर किया। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा को पारदर्शी बताया। ऑनलाइन आंसरशीट को प्रदर्शित किया गया है। इतना ही नहीं आवेदकों की अपत्ति भी मांगी गई है।