भोपाल। भाजपा से बगावत कर अपनी पत्नी को पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ाने वाले टीकमगढ़ के एक नेता का भाजपा में जोरदार स्वागत किया गया, क्योंकि उसकी पत्नी ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीत लिया था।
आज भोपाल में टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश निराला को पुष्पहार पहनाकर पुनः पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। श्री रमेश निराला की पत्नी श्रीमती गीता रमेश निराला नगर परिषद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरी थी, जिसके कारण उनके पति श्री रमेश निराला को पार्टी से निष्कासित किया गया था। निवाड़ी नगर परिषद चुनाव में श्रीमती गीता निराला ने विजय प्राप्त करनें के पश्चात आज श्री रमेश निराला को पार्टी संगठन में पुनः शामिल किया गया। श्री निराला पूर्व में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रह चुके है।