बिजली कंपनी में अनुकंपा नियुक्ति: शर्तें हैं या जालसाजी

जबलपुर। अनुकंपा नियुक्ति के लिए 11 मार्च 2013 से धरना दे रहे आश्रितों की गुहार बिजली कंपनी ने सुन ली है। कंपनी ने नियुक्ति देने का ऐलान कर दिया है, लेकिन शर्तों का अड़ंगा ऐसा कि हजारों में महज गिनती के हाथों को ही नौकरी नसीब होगी। बिजली कंपनी के निर्णय के मुताबिक 15 नवंबर 2000 से 10 अप्रैल 2012 के बीच कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत कर्मचारियों के आश्रितों को ही नौकरी देगी उक्त अवधि के पश्चात किसी भी तरह से कर्मचारी की मौत होने पर उसके आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।

875 दिन से धरना अनुकंपा आश्रितों की मांग को लेकर 11 मार्च 2013 से अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल शक्ति भवन के कैंपस में लगातार धरना दे रहे हैं सैकड़ाभर को लाभ प्रदेशभर में 5397 अनुकंपा आश्रित हैं।

योग्यता बनेगी नौकरी में रोड़ा कंपनी ने नियुक्ति आदेश में योग्यता का पैमाना सख्ती से पूरा करने का फरमान जारी किया है फर्राश पद के लिए योग्यता स्नातक मांगी गई है हर पद के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले आश्रित को ही नौकरी दी जाएगी
पॉवर मैनेजमेंट से शुरुआतप्रदेश सरकार से मंजूरी के बाद पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने अनुकंपा नियुक्ति देने का रास्ता साफ कर दिया है जल्द ही बाकी की कंपनियां भी नियुक्ति के आदेश जारी करने की तैयारी कर रही हैं

इतने आश्रितों को इंतजार कंपनी -॥
प्रदेशभर में ५३९७ अनुकंपा आश्रित
पॉवर मेनेजमेंट कंपनी--॥-०८
पॉवर जनरेटिंग कंपनी- -॥- ४५७
ट्रांसमिशन कंपनी- -॥-३०१
पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी- -॥-२१८७
मध्य क्षेत्र वितरण कंपनी--॥-१०६०
पश्चिम क्षेत्र वि. कंपनी-१३८५

८७५ दिन से धरना ।
" अनुकंपा आश्रितों की मांग को लेकर ११ मार्च २०१३ से अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल शक्ति भवन के कैंपस में लगातार धरना दे रहे हैं ।

सैकड़ाभर को लाभ ।
" प्रदेशभर में ५३९७ अनुकंपा आश्रित

योग्यता बनेगी नौकरी में रोड़ा
" कंपनी ने नियुक्ति आदेश में योग्यता का पैमाना सख्ती से पूरा करने का फरमान जारी किया है फर्राश पद के लिए योग्यता स्नातक मांगी गई है हर पद के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले आश्रित को ही नौकरी दी जाएगी "
अनुकंपा नियुक्ति की मांग करने वालोँ मेँ संघर्ष दल के संयोजक असगर ख़ान, सचिन कुमार नामदेव, जुगल किशोर विश्वकर्मा ,जितेंद्र अवस्थी, सचिन दुबे, सुनील माली, इंदर राजपूत, नीरज करमोडिया ,जगदीश रैकवार,उमेश राजपूत, सलीम खान, नरेंद्र गोर, दुर्गेश ठाकुर, रत्नेश खटीक, जय यादव मनोज राज आदि आश्रितो बिना शर्त सभी को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी करने की की मांग शासन- प्रशासन से की हे |

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!