राजफाश: झांसी के पुलिस अधिकारी ने की थी महिला की हत्या

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। ओरछा मे बीती रात 3 अगस्त को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलास कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला की हत्या झांसी पाॅलीटेक्निक पुलिस चौकी ग्वालियर रोड पर पदस्थ उपनिरीक्षक ने अपनी सर्विस रिवाॅलवर से की थी। हत्या की वजह अबैध संबंध बताये गये।

लक्ष्मी मन्दिर के पास निवासरत विवाहित महिला क्रान्ति उर्फ मनु 34 की 3 अगस्त की रात मे गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने उसकी कनपटी मे गोली मारी थी। क्रान्ति का शव उसके कमरे मे पडा मिला था। क्रान्ति उत्तर प्रदेश के ग्राम भाखौरा थाना मऊरानीपुर की रहने वाली थी। वह वर्ष 2007 से ओरछा र्वाड 7 मे मकान बनाकर रह रही थी।

घटना स्थल पर कमरे मे बीयर, की बोतल सिगरेट, एवं एक डायरी मोबाइल एक जोडी पुरुष की चप्पल मिली। पुलिस ने उक्त सामान को जब्त कर जाॅच आगे बढा दी और सूत्र जुटाना प्रारंभ कर दिया। सूत्रो के आधार पर पुलिस झांसी मे पदस्थ उपनिरीक्षक दीपक दुबे तक पहुच गई। पुलिस ने दीपक को पकडकर पूछताछ की तो सच सामने आ गया और दीपक ने क्रान्ति की हत्या करना स्वीकार कर लिया। दीपक झांसी से बुलेट गाडी से योजना बनाकर ओरछा आया था। उसने बताया कि उसके क्रांति से काफी लंबे समय से अवैध संबंध थे। अब अनबन हो गई थी। जिस कारण से महिला की हत्या की हैं। पुलिस ने आरोपी उपनिरीक्षक दीपक दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर व उसकी सर्विस रिवाॅल्वर 10 कारतूस जब्त कर जेल भे दिया हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });